नई दिल्ली: देशभर में इस वक्त जन्माष्टमी की धूम है और इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे में बॉलीवुड नहीं बल्कि भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इसमें खेसारी लाल कान्हा बने नजर आ रहे हैं. 'मुरली की धुन पे' गाना 'खेसारी के प्रेम रोग भइल - प्रेमरोग' एलबम का है. इस गाने की खास बात ये है कि इसे खुद खेसारी लाल ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को खेसारी लाल के साथ पमेला जैन और खुशबू जैन ने आवाज दी है. इसके बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. जन्माष्ट्मी के मौके पर यूट्यूब पर ये गाना वायरल हो रहा है और इसे अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पीली धोती और हाथों में मुरली लिए खेसारी लाल का जादू सभी गोपियों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं. साथ ही गोपियों संग प्रेम में लीन खेसारी लाल गीत की धुन में मग्न हो डांस करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के ये गाने भी सुन रहे हैं लोग जन्माष्टमी के मौके पर भक्त अक्सर बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आते हैं. आज इस खास मौके पर हम आपको भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी सुपरहिट सॉन्ग सुना रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाएंगे.